कुछ अनसुलझे रहस्य और हम आप
बहुत से लोग गलती करके भी अपनी गलती नहीं मानते, आप ऐसा ना करें कभी भी अपनी गलती स्वीकार करने में संकोच ना करें क्योंकि गलती करने से ज्यादा पाप अपनी गलती स्वीकार ना करना हैं! अगर आप गलती करके उसे अपना लेते है तो ईश्वर भी आपको क्षमा कर देते हैं।
दूसरों की प्रशंसा करें
आज हर कोई दूसरों की बुराई करता नजर आता है लेकिन यदि आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो दुसरे लोगों की बढ़ाई करना सीखो क्योंकि प्रशंसा से आप सामने वाले को प्रभावित कर सकते है इसलिए दूसरों की अच्छाईयों की प्रशंसा करें! अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसका हौसला बढ़ाएँ! लोगों की तारीफ करें।
धैर्य रखना सीखें
सुख के बाद दुःख आता है यदि फिलहाल आप दुखी जीवन जी रहे है तो समझे की अभी दुःख का समय है जब तक इंतजार करें तक सुख की बारी नहीं आए! यदि आप इससे पहले सुखों की तलाश में चलोगे तो सिर्फ भटकोगे क्योंकि सुख दुःख निरंतर चलता रहा है इसलिए तब तक धैर्य रखें जब तक अच्छा समय नहीं आता।
हमेशा पॉजिटिव सोच रखें
अगर आप अपनी सोच को सकारात्मक रख सकते है तो हर चीज में सफलता प्राप्त कर सकते है क्योंकि जैसा आप सोचोगे वैसे बन जाओगे! जब आपकी सोच पॉजिटिव होती है तो आप अच्छा सोचते है और आप हर काम अच्छी सोच के साथ करने लगते है इसलिए हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें।
रिस्क लेने से डरे नहीं
किसी भी काम के 2 परिणाम (हार और जीत) होते है अगर आप पूरी कोशिश करोगे तो जीत निश्चित है और यदि हारे तो सीख मिलेगी! इसलिए जिंदगी में कभी भी रिस्क (शुरू करने से) लेने से डरे नहीं। "जोखिम उठाने से आप तैरना सीखोगे!"
किसी का अपमान करने से बचें की युवा पीढ़ी खुद को मजाक के तौर पर खुश रखना अच्छा समझती है कुछ लोग दुसरे लोगों का मजाक उड़ाते है और उन्हें अपमानित करके बड़े खुश होते है पर हमेशा याद रखें की आप "दूसरों का अपमान करके खुद का सम्मान कम कर रहे हैं!"
आलोचना भरी बातों को नजरंदाज कर दें
अगर कोई आपकी आलोचना कर रहा है तो उसे नजरअंदाज कर दें क्योंकि कुछ लोग दूसरों की बुराई करने के लिए ही पैदा होते है! हो सके तो वो काम करने से बचें जिनसे लोगों को आपकी आलोचना करने की वजह मिलती है यदि कोई वजह नहीं है तो उनपे ध्यान ना दें, एक दिन वे खुद समझ जायेंगे, जब कोई तीसरा आदमी बिना वजह उनकी आलोचना करेंगे।
अपनी Life से प्यार करें
अपने बुरे दिनों को भुला दें और अपने आज का पूरा फायदा लें! हमेशा खुश रहें, अच्छा खाएं अच्छा पिए! चिंता करने छोड़ दें, किसी भी तरह मस्त रहें और अपनी life से प्यार करें। उन चीजों को नजरंदाज कर दें जो आपको टेंशन देती है उन्हें गले लगाए जो आपको खुशी देती हैं।
निष्कर्ष
आशा करता हूं इस बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी जिंदगी बदल सकते है और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट की बातें अच्छी लगे या आपको कोई और ऐसी बातें पता जो किसी की life में बदलाव ला सकती है तो कमेंट में लिखें।
Comments
Post a Comment